
टेस्ला मॉडल-Y भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए कितनी देती है रेंज
क्या है खबर?
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने भारतीय बाजार में प्रवेश के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए वह यहां की सड़कों पर 2025 मॉडल-Y का परीक्षण कर रही है।
आवरण से ढके इस इलेक्ट्रिक कार के टेस्ट मॉडल को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर देखा गया है।
कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि टेस्ला मुंबई में अपनी पहली डीलरशिप खोलेगी और सबसे पहले भारत में पूरी तरह से आयातित इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री शुरू करेगी।
संभावना
इस कारण सबसे पहले लॉन्च होगा मॉडल-Y
एलन मस्क की कंपनी सबसे पहले भारतीय बाजार में मॉडल-Y लॉन्च करेगी। इसकी संभावना इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि, यह एक SUV मॉडल है और यह बॉडी टाइप दुनियाभर में ज्यादा लोकप्रिय है।
मॉडल-Y के साथ ग्राउंड क्लीयरेंस का भी फायदा है, जिसकी भारत-स्पेक मॉडल को यहां की सड़कों को देखते हुए जरूरत होगी।
कंपनी पहले यहां मॉडल-3 की पिछली जनरेशन मॉडल का परीक्षण कर रही थी, जिसे इसके ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
रेंज
इतनी रेंज देता है मॉडल-Y
वैश्विक बाजार में मॉडल-Y केवल एक ही कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसमें लॉन्ग रेंज बैटरी पैक के साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) पावरट्रेन मिलता है।
दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 526 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हाेगी। इसकी अधिकतम गति 200 किमी/घंटा है।
यह 4.6 सेकेंड में 0-96 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।