टेस्ला लाएगी बिना स्टीयरिंग व्हील वाली इलेक्ट्रिक कार, 18 लाख के करीब होगी कीमत
क्या है खबर?
टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क 2023 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक नई कार को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन नई इलेक्ट्रिक कारों में स्टीयरिंग व्हील नहीं होंगे।
ये इलेक्ट्रिक कार एक हैचबैक होगी, जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये (25,000 डॉलर) हो सकती है।
इसे चीन के शंघाई में ब्रांड के गिगाफैक्ट्री में बनाने का फैसला लिया गया है।
आइये जानतें इसके बारे में।
जानकारी
नई बैटरी सेल का किया जा रहा है निर्माण
मस्क ने पहले ही बताया था कि कंपनी एक नई बैटरी निर्माण इकाई के साथ मिलकर एक नई बैटरी सेल बना रही है, जिससे कारों की कीमतों को कम किया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि इन प्रयासों से बैटरी की लागत में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है।
कार के पूरी तरह बनने के बाद शंघाई से ही इसे ग्लोबल लेवल पर निर्यात करने की योजना बनाई जा रही है।
जानकारी
कार के लिए होगा इन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल
टेस्ला अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार के लिए फुल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर को बनाने में लग गई है। इसके लिए कंपनी कैमरों को बेहतर बना रही है और इसमें एक नई FSD चिप लगा रही जो साइबरट्रक के साथ शुरू होगी।
इसके अलावा कैमरा बेस्ड ऑटोनोमस टेक्नॉलजी के लिए टेस्ला अपने डोजो सुपरकंप्यूटर पर भी निर्भर है, जो AI एल्गोरिदम की टेस्टिंग के लिए दुनिया में सबसे तेज कंप्यूटर है।
जानकारी
अब घरों तक बिजली भी पहुंचाएगी टेस्ला
इलेक्ट्रिक कार बनाने के अलावा टेस्ला अब अमेरिका में उपभोक्ताओं को सीधे बिजली बेचने की योजना बना रही है।
टेक्सास के पब्लिक यूटिलिटी कमिशन के साथ मिलकर टेस्ला ने एक आवेदन दाखिल किया है, जिसमें EV निर्माता ने अपनी सहायक टेस्ला एनर्जी वेंचर्स के तहत रिटेल इलेक्ट्रिक प्रोवाइडर बनने की इच्छा जताई है।
वर्तमान में टेस्ला ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम में एक रिटेल इलेक्ट्रिक प्लान को पेश कर चुकी है, जो घरेलू ऊर्जा भंडारण पर काम करेगा।
जानकारी
भारत में कब तक आएगी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार?
काफी मुश्किलों के बाद टेस्ला अब अपनी कारों को भारत में लॉन्च करने के और करीब पहुंच गई है।
केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय ने टेस्ला के सभी चार मॉडलों के लिए होमोलॉगेशन चरण को मंजूरी दे दी है, जिन्हें भारत में लॉन्च करने की मांग की गई थी। हालांकि, मंजूरी का मतलब तत्काल लॉन्च नहीं है।
इसके लिए टेस्ला को पहले स्थानीय वेंडरों से खरीद बढ़ाने और विस्तृत विनिर्माण योजनाओं को सरकार के साथ साझा करने के लिए कहा गया है।