
टेस्ला सैन फ्रांसिस्को में शुरू कर सकती है रोबोटैक्सी, जानिए क्या है अड़चन
क्या है खबर?
पिछले महीने ऑस्टिन के टेक्टसास में रोबोटैक्सी सर्विस शुरू करने के बाद अब टेस्ला इस सप्ताह सैन फ्रांसिस्को के सीमित क्षेत्रों में इसकी शुरुआत करने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी टेस्ला मालिकों को इस सर्विस का परीक्षण करने के लिए आमंत्रण भेजने की योजना बना रही है। यह कदम कंपनी की ऑटोनोमस वाहन महत्वाकांक्षाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, हालांकि रोबोटैक्सी कार्यक्रम अभी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है।
सर्विस क्षेत्र
कहां तक फैला है सर्विस क्षेत्र?
बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, कथित सर्विस क्षेत्र बे एरिया के एक बड़े हिस्से में फैला हुआ है, जो मारिन काउंटी और सैन फ्रांसिस्को से लेकर ईस्ट बे होते हुए दक्षिण में सैन जोस तक फैला हुआ है। टेस्ला ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च की समयसीमा की पुष्टि नहीं की है और न ही इस रिपोर्ट को लेकर कोई जवाब दिया है। यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी सर्विस शुरू करने के लिए आवश्यक परमिट नहीं मिला है।
उल्ल्ंघन
...तो होगा नियमों का उल्लघंन
कैलिफोर्निया में मोटर वाहन विभाग ऑटोनोमस व्हीकल्स 3 तरह- चालक के साथ परीक्षण, चालक के बिना परीक्षण और चालक रहित तैनाती के लिए पर परमिट जारी करता है। टेस्ला के पास केवल चालक वाली ऑटोनोमस कारों के परीक्षण के लिए परमिट है। दूसरी तरफ वित्तीय सेवा कंपनी प्रॉस्पर के अनुसार, टेस्ला को चालक के साथ या उसके बिना ऑटोनोमस पैसेंजर सर्विस प्रदान करने की अनुमति नहीं मिली है। ऐसे में वह रोबोटैक्सी चलाती है तो यह नियमों का उल्लंघन होगा।