टेस्ला ने कारों की कीमतों में कटौती के बाद निर्यात में बनाया कीर्तिमान
बढ़ती ब्याज दरों और महंगाई के कारण अपनी कारों की कीमत में कटौती टेस्ला के लिए फायदे का सौदा रहा। इस फैसले के चलते कंपनी ने 2023 की पहली तिमाही में दुनियाभर में करीब 4,22,875 कारें निर्यात कर कीर्तिमान स्थापित किया है। लग्जरी इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने इस तिमाही के दौरान करीब 4.40 लाख से अधिक वाहनों का उत्पादन किया और इस साल 18 से 20 लाख वाहन बनाने का लक्ष्य रखा है।
टेस्ला ने इस कारण की कीमतों में कटौती
टेस्ला ने पिछले साल चौथी तिमाही में कम डिलीवरी के बाद अपनी कारों की मांग बढ़ाने के लिए इस साल की शुरुआत में कीमतों में कटौती की थी। कंपनी के अनुसार, पिछले साल की तुलना में डिलीवरी में 36 फीसदी की वृद्धि की। हालांकि, लक्ष्य 50 फीसदी तक वृद्धि का था। टेस्ला को साल के बाकी महीनों में डिलीवरी में रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। कंपनी इस उपलब्धि में सबसे बड़ी भागीदारी मॉडल-3 सेडान और मॉडल-Y क्रॉसओवर का रहा है।