
टेस्ला भारत में अनुबंध निर्माण व्यवस्था लागू करने पर कर रही विचार, कर रही बातचीत
क्या है खबर?
अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला भारत में अपनी कारों की बिक्री शुरू करने की तैयारी के साथ यहां अनुबंध निर्माण व्यवस्था का विकल्प भी तलाश कर रही है।
इसके लिए वह कई भारतीय कार निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही है।
एलन मस्क की कंपनी ने संभावित निर्माण साझेदारी का पता लगाने के लिए पूरी क्षमता से कम संचालन करने वाली कार निर्माताओं के साथ चर्चा शुरू की है।
इससे पहले उसकी यहां अपना प्लांट स्थापित करने की योजना थी।
योजना
पहली बार होगा ऐसा
सूत्रों ने खुलासा किया है कि टेस्ला ने अपनी अतिरिक्त क्षमता का उपयोग करने की संभावना तलाशने के लिए एक जापानी और एक भारतीय कार निर्माता से संपर्क किया है।
बातचीत अभी शुरुआती चरण में है और अंतिम समझौता पारस्परिक रूप से लाभकारी वाणिज्यिक शर्तों पर निर्भर करेगा।
टेस्ला किसी भारतीय वाहन निर्माता के साथ अनुबंध निर्माण सौदे को अंतिम रूप देती है तो यह अमेरिकी कार निर्माता के लिए ऐसा पहला प्रयास होगा।
कारण
इस कारण खुद का प्लांट नहीं लगाना चाहती टेस्ला
भारत में कारोबार शुरू करने के लिए टेस्ला शुरुआत में अपनी गाड़ियों को कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में आयात करेगी और वह पहले साल में ही यहां कारखाना स्थापित नहीं करना चाहती है।
टेस्ला की अनुबंध निर्माण पद्धति के लिए प्राथमिकता पूंजीगत व्यय को कम करना और बाजार में तेजी से प्रवेश करना है।
दुनियाभर में धीमी वृद्धि और क्षमता की महत्वपूर्ण अधिकता के बीच कंपनी अतिरिक्त निर्माण प्लांट नहीं खोलना चाहती है।