
टेस्ला को टैक्सी सर्विस शुरू करने को मिली हरी झंडी, जानिए कहां करेगी शुरुआत
क्या है खबर?
एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला को अमेरिका के कैलिफोर्निया में टैक्सी सर्विस शुरू करने के लिए हरी झंड़ी मिल गई है।
इसके लिए कैलिफोर्निया पब्लिक यूटिलिटीज कमीशन से ट्रांसपोर्टेशन चार्टर-पार्टी कैरियर परमिट जारी किया है।
अमेरिकी कंपनी शुरुआत में अपने कर्मचारियों के लिए कैब सर्विस उपलब्ध कराएगी। इसके बाद उसके स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक कारों की सर्विस आम लोगों के लिए मिलेगी।
नई पहल के साथ कंपनी उबर, लिफ्ट और वेमो जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा में आ जाएगी।
मंजूरी
परमिट में क्या मिली है मंजूरी?
टेस्ला को जारी किया गया नया परमिट अन्य राइड-हेलिंग कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले परमिट से अलग है।
कैलिफोर्निया आयोग ने कहा कि यह मंजूरी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता को ओटोनॉमस कारों में सवारी की पेशकश करने की भी अनुमति नहीं देती है।
ऐसे में कंपनी के लिए चालकों के साथ कैलिफोर्निया में रोबोटैक्सी चलाने की अनुमति मिल गई है। दूसरी तरफ कैब सर्विस प्रदाता वेमो पहले से ही सैन फ्रांसिस्को में चालक रहित टैक्सी का संचालन करती है।
तैयारी
क्या है एलन मस्क की मंशा?
ब्लूमबर्ग ने पिछले महीने जानकारी दी थी टेस्ला ने परमिट के लिए आवेदन किया है क्योंकि, वह कमाई करने का नया जरिया बनाने के लिए कैब सर्विस व्यवसाय को शुरू करने के लिए काम कर रही है।
एलन मस्क ने कहा था कि टेस्ला जून में ऑस्टिन में ड्राइवरलेस राइड-हेलिंग शुरू करेगी और साल के अंत तक इसे कैलिफोर्निया में पेश करने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने इसके बारे में कोई अन्य खास जानकारी का खुलासा नहीं किया है।