
टेस्ला का फुल सेल्फ-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर एंड-टू-एंड AI के साथ होगा पेश
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला अपने फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर के नए 11.4 वर्जन पर काम कर रही है।
कंपनी ने इसमें कई सुधार किए जाने का दावा किया है। इसके बाद इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी FSD का 12 वर्जन भी रिलीज करेगी।
कंपनी के CEO एलन मस्क ने कहा है कि FSD V12 एंड-टू-एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के रूप में पेश होगा, जो ऑटो ड्राइविंग तकनीक पर आधारित होगा।
वर्तमान में सॉफ्टवेयर का बीटा वर्जन मौजूद है।
बदलाव
साॅफ्टवेयर में कंपनी ने कई बार किए हैं बदलाव
टेस्ला ने जब पहली बार सड़कों पर अपने FSD बीटा पैकेज की टेस्टिंग शुरू की तो इसकी खामियां सामने आने लगी। इसके बाद हर दो सप्ताह में नए सॉफ्टवेयर अपडेट लॉन्च किए गए।
कई सुधारों के साथ कंपनी ने FSD का 11 वर्जन पेश किया और अब इसमें अपडेट किए जा रहे हैं।
FSD का 12 वर्जन कंपनी की पाइपलाइन में है, इसके आने के बाद ड्राइविंग में मानवीय हस्तक्षेप पूरी तरह खत्म हो जाएगा।