साइबरट्रक को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, एलन मस्क ने दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
टेस्ला के साइबरट्रक को अमेरिकी परिवहन विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
NHTSA ने टेस्ला साइबरट्रक के 2024 और 2025 मॉडल के सभी वेरिएंट्स के साथ ही विभिन्न ड्राइव कॉन्फिगरेशन को सुरक्षा में 5-स्टार रेटिंग दी है।
यह रेटिंग अमेरिका में किसी वाहन को प्राप्त होने वाली उच्चतम संभावित सुरक्षा रेटिंग है। इसको लेकर कंपनी के मालिक एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिस पर यूजर्स कटाक्ष कर रहे हैं।
शिकायत
साइबरट्रक के खिलाफ हो चुकी है शिकायत
NHTSA ने साइबरट्रक को फ्रंटल और साइड क्रैश सुरक्षा के लिए 5-स्टार और रोलओवर सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग दी है। यह रेटिंग इसकी सुरक्षा चिंताओं को कम करने में मदद करेगी।
इसकी सुरक्षा खामियों को लेकर पहले आलोचकों ने तर्क दिया था कि वाहन का कोणीय आकार, नुकीले किनारे और स्टेनलेस स्टील एक्सोस्केलेटन पैदल चलने वालों के लिए जोखिम पैदा करते हैं।
साइबरट्रक में एक्सीलरेटर, विंडशील्ड वाइपर और संरचनात्मक दोषों से जुड़ी 26 शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
प्रतिक्रिया
एलन मस्क ने क्या कहा?
साइबरट्रक को मिली 5-स्टार रेटिंग को लेकर कंपनी ने एक्स पर लिखा है, 'साइबरट्रक ने NHTSA से 5-स्टार समग्र सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। इसमें चोट की सबसे कम संभावना और NHTSA द्वारा परीक्षण किए गए किसी भी पिकअप ट्रक के टक्कर की सबसे कम संभावना शामिल है।'
दूसरी तरफ इसको लेकर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए साइबरट्रक की सुरक्षा को बहुत की गंभीर हालातों में बेहतर बताया है।
उन्होंन एक्स पर कहा, 'साइबरट्रक सर्वनाश-स्तर पर सुरक्षित है।'
ट्विटर पोस्ट
मस्क ने दी यह प्रतिक्रिया
Cybertruck is apocalypse-level safe https://t.co/Qqr07H7r3Y
— Elon Musk (@elonmusk) February 19, 2025
कमेंट्स
यूजर कमेंट्स करके ले रहे मजे
एलन मस्क की प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने साइबरट्रक की कमी पर कटाक्ष किया है।
एक यूजर ने जवाब दिया, 'संभावना है कि पावर ग्रिड डाउन हो जाएगा। तब आप क्या करेंगे?'
अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'आप सर्वनाश में बैटरी कैसे चार्ज करेंगे?'
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'एक सुरक्षित कमरे के रूप में यह बढ़िया है, लेकिन एक वाहन के रूप में यह कचरा है।'