LOADING...
टेस्ला साइबरट्रक से दुर्घटना का पहला मामला आया सामने, जानिए हादसे में क्या हुआ 
टेस्ला साइबरट्रक के साथ पहली दुर्घटना का मामला सामने आया है (तस्वीर: टेस्ला)

टेस्ला साइबरट्रक से दुर्घटना का पहला मामला आया सामने, जानिए हादसे में क्या हुआ 

Dec 29, 2023
01:44 pm

क्या है खबर?

दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला के साइबरट्रक के साथ पहली बार एक दुर्घटना का मामला सामने आया है। टेस्ला साइबरट्रक एक टोयोटा कोरोला कार से टकरा गया, जिससे उसमें सवार चालक को मामूली चोट आई है। रेडिट यूजर की ओर से 2 तस्वीरें पोस्ट करने के बाद हादसा उजागर हुआ, जिसकी बाद में कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल (CHP) ने भी पुष्टि की है। यह दुर्घटना अमेरिका के पेज मिल रोड के दक्षिण इलाके में हुई थी।

मामला 

ऐसे हुई थी दुर्घटना 

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना में शामिल टेस्ला साइबरट्रक में 3 लोग सवार थे, जिसे टोयोटा कोरोला के 2009 मॉडल ने टक्कर मार दी। टोयोटा कार 17 वर्षीय किशोर चला रहा था। CHP ने कहा है कि टोयोटा कोरोला कार एक मिट्टी के टीले से टकराने के बाद सड़क पर आकर सामने से आ रहे साइबरट्रक से भिड़ गई। यह भी कहा है कि ऐसा नहीं लगता है कि साइबरट्रक में ऑटोपायलट मोड काम कर रहा था।

चिंता  

साइबरट्रक की मजबूत बॉडी को दूसरे वाहनों के लिए खतरा बता चुके हैं विशेषज्ञ

टेस्ला साइबरट्रक से हुए हादसे ने सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों की इसके डिजाइन को लेकर चल रही चिंता को और बल दे दिया है। उनका मानना था कि इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक की स्टेनलेस-स्टील बॉडी पैदल चलने वालों, साइकिल चालकों और सड़कों पर अन्य वाहनों के लिए अधिक खतरनाक हो सकती है। उन्होंने संभावना जताई थी कि इसकी बॉडी से सामने वाले वाहन को ज्यादा नुकसान होगा और हादसे की तस्वीरों में टोयोटा कोरोला की क्षतिग्रस्त स्थिति इसी तरफ इशारा करती है।