Page Loader
अमेरिका: टेस्ला साइबरट्रक में हुए विस्फोट पर एलन मस्क ने क्या कहा?
अमेरिका में टेस्ला साइबरट्रक में हुआ विस्फोट

अमेरिका: टेस्ला साइबरट्रक में हुए विस्फोट पर एलन मस्क ने क्या कहा?

Jan 02, 2025
10:25 am

क्या है खबर?

अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर एक टेस्ला साइबरट्रक में कल (1 जनवरी) विस्फोट हो गया। इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि यह विस्फोट साइबरट्रक के किसी तकनीकी समस्या के कारण नहीं, बल्कि उसमें रखे विस्फोटकों के कारण हुआ है।

बयान

मस्क ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया है कि इस साइबरट्रक के अंदर पटाखे, गैस टैंक और कैंपिंग ईंधन पाए गए। मस्क ने एक्स पर लिखा, 'हमने पुष्टि कर दी है कि विस्फोट बहुत बड़े पटाखों और किराए पर लिए गए साइबरट्रक में रखे बम के कारण हुआ था और इसका वाहन से कोई संबंध नहीं है।' उन्होंने आगे कहा, 'विस्फोट के समय सभी वाहनों की टेलीमेट्री सकारात्मक थी।' मस्क ने इस घटना को एक असामान्य घटना बताया है।

घटना

न्यू ऑरलियन्स हमले से संभावित संबंध 

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में भी एक व्यक्ति ने लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी और गोलीबारी की, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई है। मस्क ने इन दोनों ही घटनाओं के आपस में जुड़े होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि यह आतंकवादी कृत्य है। साइबरट्रक और न्यू ऑरलियन्स में F-150 आत्मघाती बम दोनों को टुरो से किराए पर लिया गया था।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें मस्क का पोस्ट

जांच

जांच में FBI की भूमिका

FBI की टीम लास वेगास विस्फोट की जांच कर रही है। न्यू ऑरलियन्स और लास वेगास की घटनाओं के बीच संभावित संबंधों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि जांच तेज गति से की जा रही है। उन्होंने कहा, "हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि अमेरिकी जनता के लिए कोई खतरा न हो।" बाइडन ने स्थानीय और संघीय एजेंसियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

प्रतिक्रिया 

टेस्ला और अधिकारियों की प्रतिक्रिया 

मस्क और टेस्ला की टीम ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। टेस्ला ने कहा कि यह पहली बार है जब ऐसी घटना हुई है। घटना की जांच में FBI, लास वेगास पुलिस और अन्य एजेंसियां जुटी हैं। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में इस्तेमाल सामग्री और ड्राइवर की मंशा का पता लगाने के लिए कई सुरागों की जांच हो रही है। इस घटना ने टुरो की कार रेंटल सेवा की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।