टेस्ला के CEO एलन मस्क ने टोयोटा को दी सलाह, जानिए क्या है मामला
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क का मानना है कि टोयोटा को उत्तर अमेरिकी चार्जिंग स्टैंडर्ड (NACS) गठबंधन में शामिल होना चाहिए। इससे कंपनी की बाद में आने वाली इलेक्ट्रिक कार फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकेंगी। उन्होंने यह बात एक ट्वीट में टोयोटा bZ4X इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के मालिक द्वारा EV की धीमी चार्जिंग प्रक्रिया और ज्यादा समय लगने के अनुभव का जवाब देते हुए लिखी है।
फोर्ड और जनरल माेटर्स मिला चुकी हैं टेस्ला से हाथ
पिछले दिनों टेस्ला के फास्ट चार्जिंग नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए फोर्ड मोटर्स के बाद जनरल मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कार निर्माता से हाथ मिलाया था। इसके तहत कंपनियां 2025 में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में संयुक्त चार्जिंग सिस्टम (CCS) के बजाय टेस्ला में उपयोग होने वाले NACS चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करेगी। इससे कंपनियों की आगामी इलेक्ट्रिक कारों को उत्तरी अमेरिका में 12,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों पर फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।