टेस्ला ने मॉडल Y के साप्ताहिक प्रोडक्शन में हासिल की नई उपलब्धि, 5,000 यूनिट्स की तैयार
क्या है खबर?
लग्जरी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने मॉडल Y इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के साप्ताहिक उत्पादन में कीर्तिमान स्थापित किया है।
एलन मस्क की कंपनी ने गीगा टेक्सास प्लांट में इस गाड़ी की एक सप्ताह में 5,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है।
इससे प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता करीब 2.50 लाख यूनिट्स पर पहुंच जाएगी।
इलेक्ट्रिक कार कंपनी प्रोडक्शन बढ़ाकर अपने वाहनों का वेटिंग पीरियड कम करने के साथ वैश्विक EV बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना लेकर चल रही है।
जश्न
इस उपलब्धि पर कंपनी ने मनाया जश्न
टेस्लारती के अनुसार, कंपनी ने इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए जुबली मॉडल Y कार में एक शानदार '5k' लोगो का इस्तेमाल किया है।
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने पिछले साल दिसंबर के मध्य में प्रति सप्ताह 3,000 यूनिट्स उत्पादन दर हासिल कर ली थी, जो इस साल अप्रैल की शुरुआत में 4,000 यूनिट्स तक पहुंच गई।
टेस्ला मॉडल 3 के अलावा, यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ऑटो कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।