
तेलंगाना सरकार ने हुंडई की R&D सेंटर योजना को दी मंजूरी, रिपोर्ट में किया दावा
क्या है खबर?
तेलंगाना सरकार की औद्योगिक संवर्धन उप-समिति ने हुंडई मोटर कंपनी को रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर (R&D सेंटर) स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है।
दक्षिण कोरियाई कंपनी राज्य में 8,528 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ हुंडई ग्लोबल इनोवेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने की तैयारी कर रही है।
नए R&D केंद्र की योजना जहीराबाद (संगारेड्डी जिले में एक औद्योगिक शहर) में राष्ट्रीय निवेश और विनिर्माण क्षेत्र (NIMZ) में बनाई गई है।
रोजगार
इतने लोगों को मिलेगा रोजगार
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सेंटर 675 एकड़ भूमि पर फैला होगा, जिसमें ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक, पायलट लाइन और प्रोटोटाइपिंग सिस्टम सहित मुख्य सुविधाएं होंगी।
इस सुविधा से 4,276 नौकरियों के सृजन होने की उम्मीद है।
हुंडई पहले से ही तेलंगाना में एक R&D केंद्र संचालित करती है, जो कंपनी के स्वामित्व वाली 15 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है। नया R&D केंद्र मौजूदा सेंटर के विस्तार के रूप में देखा जा सकता है।
उद्देश्य
R&D सेंटर बनाने के पीछे क्या है मकसद?
सेंटर का विस्तार हुंडई के लिए वैश्विक कॉम्पैक्ट यात्री वाहन R&D का केंद्र बनने के लिए किया जा रहा है। उत्तरी अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बाद भारत हुंडई के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है।
कंपनी भारत को कोरिया के बाद अपने सबसे बड़े वैश्विक निर्यात आधार के रूप में स्थापित कर रही है।
उसकी इस दशक के अंत तक 26 गाड़ियां लाने की योजना है। इसी को देखते हुए वह यहां R&D सेंटर का विस्तार कर रही है।