
इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के लिए अलग डीलरशिप खोलेगी टाटा, जानिए क्या है योजना
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए टियर II और टियर III शहरों में डीलरशिप में विस्तार की योजना बना रही है।
इसके साथ ही कंपनी का EV पोर्टफोलियो के लिए अलग बिक्री आउटलेट्स और सर्विस सेंटर स्थापित करने का भी विचार है।
बता दें, कार निर्माता ने पिछले महीने इलेक्ट्रिक कारों की 6,329 यूनिट बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बिकी 4,151 यूनिट के मुकाबले ज्यादा हैं।
बयान
कंपनी अधिकारी ने क्या कहा ?
टाटा मोटर्स के यात्री वाहन प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, "टियागो EV की 49 प्रतिशत से अधिक बिक्री शीर्ष 20 शहरों के अलावा अन्य शहरों से हो रही है। इसलिए हम EV शोरूम को अलग करना चाहते हैं।"
उन्होंने कहा, "टियागो EV के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना और बैटरी सेल की कीमतों में कमी EV सेगमेंट की बिक्री बढ़ाएगी।"
बता दें, कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में टाटा टियागो EV, टिगोर EV और नेक्सन जैसी इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं।