Page Loader
टाटा 2027 तक पेश करेगी अविन्या का पहला मॉडल, जानिए देरी का कारण 
टाटा अविन्या का पहला मॉडल 2027 में लॉन्च हो सकता है (तस्वीर: एक्स/@volklub)

टाटा 2027 तक पेश करेगी अविन्या का पहला मॉडल, जानिए देरी का कारण 

Jun 04, 2025
02:18 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की अविन्या रेंज को अभी आने में 2 साल और लग सकते हैं। इस ब्रांड के तहत पहला मॉडल इसी साल लॉन्च किए जाने का लक्ष्य था। कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (CFO) विवेक श्रीवत्स ने पुष्टि की है कि कंपनी 2027 में अविन्या ब्रांड लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसका मतलब है कि 2022 में पहली बार पेश किया गया अविन्या कॉन्सेप्ट पर आधारित मॉडल लॉन्च 2 साल आगे खिसक गया है।

कारण 

इस कारण हो रही देरी 

ऑक्टोकार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अविन्या EV को लॉन्च करने के लिए टाटा ने जगुआर लैंड रोवर (JLR) के साथ EMA आर्किटेक्चर को साझा करने के लिए समझौता किया था। तमिलनाडु में JLR की फैक्ट्री स्थापित होने में देरी के कारण टाटा वैकल्पिक समाधानों पर विचार कर रही है। इसमें EMA आर्किटेक्चर का कम लागत वाला संस्करण या समूह के बाहर से आर्किटेक्चर प्राप्त करना भी शामिल है। इसी कारण अविन्या मॉडल के उत्पादन में देरी हो रही है।

पहला मॉडल 

कौन-सा होगा अविन्या रेंज का पहला मॉडल?

अविन्या जनरेशन 3 स्केटबोर्ड बोर्न इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म का उपयोग करने वाले पहले मॉडल होंगे। यह फ्लैट फ्लोर, अनुकूलित केबिन पैकेजिंग और रेडिकल स्टाइलिंग को सक्षम करेगा। अविन्या रेंज के तहत पांच मॉडल पेश किए जाएंगे, जिन्हें आंतरिक रूप से P1, P2, P3, P4 और P5 नाम दिया है। पहला मॉडल P1 कंपनी की साणंद फैक्ट्री में बनाया जाएगा, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये से अधिक होने की संभावना है। यह टाटा मोटर्स की सबसे महंगी गाड़ी बन जाएगी।