इस साल दोबारा टाटा की कार और SUV की कीमतों में होगी वृद्धि
क्या है खबर?
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ने इस साल एक बार फिर से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा की है।
टाटा इस वित्त वर्ष में दूसरी बार अपनी कार की कीमतों को बढ़ाने जा रही है।
कंपनी ने बताया है कि उसकी पैसेंजर कार डीवीजन दूसरी बार कार की कीमतों में संशोधन करेगी।
कंपनी ने यह फैसला बनने वाली लागत और कच्चे माल के महंगे होने के चलते लिया है।
कारण
उत्पादन लागत मंहगी होने के चलते बढ़ी कीमतें
टाटा ने उत्पादन में प्रयोग होने वाले इस्पात की लगातार बढ़ती हुई कीमतों के कारण अपनी कारों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है।
जून में कुछ प्रमुख इस्पात निर्माताओं ने हॉट रोल्ड कॉइल और कोल्ड रोल्ड कॉइल के दामों को क्रमशः 4,000 से लेकर 4,900 रुपये प्रति टन तक बढ़ा दिया था।
इन दोनों ही इस्पातों का प्रयोग कार बनाने के लिए होता है। जाहिर है कि इस्पात की कीमत बढ़ने से कार बनाने की लागत भी बढ़ेगी ही।
कीमत
इन छह कारों की बढ़ सकती है कीमत
इससे पहले भी टाटा मई के महीने में अपनी कारों और SUV के दाम बढ़ाये थे।
उस समय कंपनी ने छह कारों- सफारी, टियागो, हैरियर, टिगोर, नेक्सॉन और अल्ट्रोज की कीमतों को 36,000 रूपये तक बढ़ाया था।
टाटा एक बार फिर से आने वाले दिनों में अपनी कारों और SUV की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा करने वाली है। उम्मीद है कि फिर से इन्हीं छह कारों की कीमतों में दोबारा से वृद्धि हो।
अन्य कंपनिया
टाटा के अलावा इस कंपनी ने भी बढ़ाये दाम
टाटा के अलावा होंडा ने भी पिछले रविवार को अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि कीमतें बढ़ाने से पहले जून के महीने में टाटा अपनी कारों पर लगभग 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही थी।
कार निर्माता कंपनी हर महीने अपने ऑफर्स को अपडेट करती रहती हैं। हालांकि, जुलाई के महीने में टाटा ने अभी तक किसी भी तरह के ऑफर्स पैकेज की कोई भी घोषणा नहीं की है।