LOADING...
टाटा अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का करेगी विस्तार, इस साल एक लाख EVs बचने का लक्ष्य
टाटा इस साल सबसे पहले कर्व EV को उतारेगी (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का करेगी विस्तार, इस साल एक लाख EVs बचने का लक्ष्य

Jan 30, 2024
05:05 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने हाल ही में नई पंच EV लॉन्च कर भारतीय ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कारों में एक नया विकल्प दिया है। साथ ही कंपनी इस साल अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो में विस्तार की योजना बना रही है। इस साल के मध्य तक कर्व EV को लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद साल के अंत तक हैरियर और सिएरा के इलेक्ट्रिक वर्जन उतारेगी। इसके अलावा, अगले साल की शुरुआत में अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वेरिएंट आने की संभावना है।

लक्ष्य 

एक लाख इलेक्ट्रिक कार बेचने का लक्ष्य 

वर्तमान में टाटा की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की 12 से 15 प्रतिशत हिस्सेदारी और टर्नओवर के मामले में 17 से 20 प्रतिशत तक है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 50,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं और चालू वित्त वर्ष में एक लाख बेचने का लक्ष्य है। साथ ही कंपनी का अनुमान है कि बैटरी से चलने वाली कारें 2025-26 तक उसकी बिक्री में 25 प्रतिशत और 2029-30 तक 50 प्रतिशत का योगदान देंगी।

बयान

पंच EV नए खरीदारों के समूह को करेगा आकर्षित- चंद्रा

हाल ही में लॉन्च हुई टाटा पंच EV को लेकर भी कंपनी को खासी उम्मीदें हैं। इसको लेकर टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, "पंच EV खरीदारों के नए समूह को आकर्षित करेगा, जो न केवल 'तकनीक-प्रेमी' हैं, बल्कि इंटरसिटी आवागमन और बाहरी अनुभवों की भी तलाश कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि भारत में, 60 प्रतिशत से अधिक खरीदार 35 वर्ष से कम उम्र के हैं और उनके लिए पंच EV एक सही विकल्प है।