
टाटा टिगोर और टियागो EV पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कब तक है ऑफर
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स अपने पूरे इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो पर इयर एंड छूट की पेशकश कर रही है।
बताया जा रहा है कि स्टॉक क्लियरेंस के चलते कंपनी दिसंबर में बंपर छूट पाने का मौका दे रही है।
टाटा टिगोर EV कॉम्पैक्ट सेडान और टियागो EV हैचबैक की खरीद पर ग्राहक 1.10 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर 31 दिसंबर तक या स्टॉक खत्म होने तक वैध है।
टाटा टिगोर EV
टिगाेर EV पर मिल रही इतनी छूट
टाटा टिगोर EV की खरीद पर ग्राहक इसके सभी वेरिएंट पर 1.10 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।
इसमें 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 50,000 रुपये की नकद छूट शामिल है। साथ ही 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है।
यह इलेक्ट्रिक कार 26kWh की लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है, जो 315 किलोमीटर की रेंज देती है। इस EV की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है।
टाटा टियागो EV
टियागो EV पर 70,000 रुपये से ज्यादा का फायदा
कार निर्माता टियागो EV के चुनिंदा वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है, लेकिन इस पर नकद छूट नहीं है।
इसके बजाय, ग्राहक 55,000 रुपये तक के ग्रीन बोनस और 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट पा सकते हैं।
यह 19.2kWh बैटरी के साथ मीडियम रेंज और 24kWh बैटरी के साथ लॉन्ग रेंज वेरिएंट में आती है, जो क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर की रेंज देती है।
इसकी शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।