Page Loader
टाटा टियागो से लेकर सफारी तक, इस महीने से हुई महंगी हुई ये गाड़ियां 
टाटा की कारों पर इस साल में तीसरी बार कीमत वृद्धि की गई है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा टियागो से लेकर सफारी तक, इस महीने से हुई महंगी हुई ये गाड़ियां 

Jul 20, 2023
11:08 am

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने पिछले दिनों कारों की कीमतों में 0.6 फीसदी तक इजाफे की घोषणा की थी। अब बढ़ी हुई कीमतों का खुलासा हो गया है। टाटा टियागो के सभी वेरिएंट पर 2,000-4,000 रुपये बढ़ाए गए हैं, जबकि XE, XT (O) और XE CNG वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं किया है। इसी प्रकार, टाटा टिगोर के सभी वेरिएंट 4,000-5,000 रुपये महंगे हो गए हैं, जबकि XE, XZ+ LP और XZA+ LP वेरिएंट की कीमत पहले के समान है।

कीमत वृद्धि 

इस साल में तीसरे बार बढ़ी कीमत 

टाटा ने सफारी और हैरियर रेंज की कीमत में एक समान 20,000 रुपये की वृद्धि की है। 17 जुलाई से लागू की गई इस वृद्धि से 16 जुलाई तक बुकिंग और 31 जुलाई तक डिलीवरी पाने वाले ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा। बता दें, कार निर्माता ने फरवरी और मई में भी सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इस प्रकार यह इस साल में कीमतों में तीसरी बार वृद्धि है।