टाटा टियागो EV की बुकिंग कराने पर कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी? जानिए वेटिंग पीरियड
टाटा मोटर्स की टियागो EV का इस महीने वेटिंग पीरियड सामने आया है। आप भी इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो बता दें कि इसके लिए ज्यादातर शहरों में 2 महीने की प्रतीक्षा अवधि है। टाटा टियागो EV की मुंबई में बुकिंग कराने पर 1-2 महीने के बीच डिलीवरी मिलेगी। दूसरी तरफ बेगंलुरु, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, जयपुर और कोलकाता में वेटिंग पीरियड 2 महीने है, जबकि चंड़ीगढ़ और दिल्ली में यह 3 महीने तक है।
ऐसा है टियागो इलेक्ट्रिक का डिजाइन
टाटा टियागो EV के डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक टाटा टिगोर और अल्ट्रोज की तरह दिखती है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, बंपर तक इंटीग्रेटेड LED DRLs तथा ग्रिल और बूट लिड पर EV बैज भी दिया गया है। इसकी फ्रंट ग्रिल में ट्राई-ऐरो पैटर्न है, जो किनारों पर चमकदार काले रंग में समाप्त होते हैं। इलेक्ट्रिक कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस रिमोट एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
सिंगल चार्ज में देती है इतनी रेंज
टियागो EV में 2 बैटरी पैक 19.2kWH और 24kWH के विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल किया गया है। इसकी मदद से यह एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। फुल चार्ज में यह गाड़ी 315 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।