टाटा ने टियागो EV की 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी कर बनाया कीर्तिमान
क्या है खबर?
वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार टियागो EV की 4 महीने में 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी का कीर्तिमान स्थापित किया है।
कंपनी के अनुसार, इससे पहले EV ने महज 24 घंटों में 10,000 बुकिंग हासिल करने का भी रिकाॅर्ड अपने नाम किया था।
DC फास्ट चार्जर से आधे घंटे की चार्जिंग में यह इलेक्ट्रिक वाहन 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है।
इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस रिमोट एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
रेंज
फुल चार्ज में 315 किलोमीटर तय करती है दूरी
टाटा टियागो EV में दो बैटरी पैक 19.2kWH और 24kWH के विकल्प मिलते हैं। इन्हे मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है।
यह सेटअप 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फुल चार्ज में यह 315 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
इसके बेस XE वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये, XT वेरिएंट की 9.09 लाख रुपये और टॉप XZ प्लस टेक वेरिएंट की 11.79 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।