
टाटा टियागो ने बिक्री में बनाया नया कीर्तिमान, 7 साल में बिकी 5 लाख यूनिट्स
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में टियागो की 5 लाख यूनिट्स बिक्री का कीर्तिमान स्थापित कर लिया है।
कंपनी ने इसकी 5 लाखवीं यूनिट को गुजरात के साणंद प्लांट से रोलआउट करते हुए इस उपलब्धि का जश्न मनाया।
कार निर्माता ने बताया कि टाटा टियागो की आखिरी 1 लाख यूनिट्स 15 महीने की अवधि में बेची गई हैं। बता दें, कंपनी की सबसे सस्ती इस गाड़ी को 2016 में लॉन्च किया गया था।
पावरट्रेन
3 पावरट्रेन के विकल्प में आती है टियागो
टाटा टियागो में 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जो 84bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यह सेटअप CNG मोड में 72bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
टियागो EV 19.2kWh और 24kWh के बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जो क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हैं।
इस गाड़ी की कीमत 5.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।