
टाटा मोटर्स लेकर आ रही है टियागो और टिगोर का CNG वेरिएंट, जनवरी में होगी लॉन्च
क्या है खबर?
पैसेंजर वाहन सेगमेंट में खुद को मजबूत करने के लिए टाटा मोटर्स जनवरी 2022 में टाटा टियागो और टिगोर का CNG वेरिएंट लॉन्च करने वाली है।
बता दें कि CNG सेगमेंट में मारुति सुजुकी की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में नई CNG गाड़ियों को लॉन्च कर टाटा मोटर्स सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति को टक्कर देने की योजना बना रही है।
आइये, टाटा की इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स जानते हैं।
जानकारी
शुरू हो चुकी है इनकी बुकिंग
रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा के चुनिंदा डीलरों ने 11,000 रुपये की शुरूआती राशि पर इन गाड़ियों की बुकिंग भी स्वीकार करना शुरू कर दिया है। यह टोकन राशि पूरी तरह से रिफंडेबल है।
#1
टाटा टियागो CNG
टाटा टियागो को पहली बार 2018 में भारत में लॉन्च किया गया और जनवरी 2020 में बंद कर दिया था। हाल ही में कंपनी ने इसे एक्सटिरीयर और इंटीरियर में कई अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है और अब इस कार का CNG वेरिएंट भी आने वाला है।
CNG कार में अपडेट फीचर के तौर पर सेंटर कंसोल और AC वेंट मिलेंगे और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
#2
टाटा टिगोर CNG
कार के डिजाइन की बात करें तो टाटा टिगोर CNG में स्लोपिंग छत, फ्लैट बोनट, वाइड वेंट के साथ आकर्षक बम्पर और प्रोजेक्टर हेडलैम्प मिलेंगे। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, पहियों में डिजाइनर अलॉय व्हील्स के साथ ब्लू एक्सेंट मिलेंगे।
कार में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ आकर्षक केबिन दिया जायेगा। इसमें हरमन-ट्यून का बेहतरीन ऑडियो सिस्टम और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा।
सुरक्षा के लिए रियर पार्किंग कैमरा, ट्विन एयरबैग, पार्किंग सेंसर और EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलेंगे।
पॉवरट्रेन
दोनों गाड़ियों में मिलेंगे एक जैसे इंजन
दोनों गाड़ियों में एक जैसा ही इंजन दिया जायेगा। इनमें 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
कार के
CNG मेरेंट में भी यही पॉवरट्रेन दिया जाएगा। हालांकि, पावर और टॉर्क में थोड़ी कमी आने की संभावना है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
कीमत
क्या होगी इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में टियागो की कीमत 4.99 लाख रुपये से 7.07 लाख रुपये के बीच है। वहीं, टाटा टिगोर की कीमत 5.67 लाख रुपये से 7.84 लाख रुपये के बीच है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि रेगुलर वेरिएंट की तुलना में CNG वेरिएंट की कीमत करीब 60,000 से 70,000 रुपये अधिक होगी।
लॉन्च होने के बाद टाटा मोटर्स की इन गाड़ियों का मुकालबा सैंट्रो CNG और मारुति सुजुकी वैगनआर CNG से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
कई CNG गाड़ियों को लॉन्च करने की योजना बना रही है टाटा
टाटा मोटर्स अपनी 10 लाख रुपये से कम कीमत की कारों में CNG विकल्प लॉन्च करने की योजना भी बना रही है।
टाटा अपनी पहली CNG कार अगले साल लॉन्च करेगी। उसके बाद CNG विकल्पों के रूप में टिगोर, अल्ट्रोज और नेक्सन को पेश किए जाने की संभावना है।
आपको बता दें की सब-4-मीटर गाड़ियों में SUV सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला सेगमेंट है, वहीं नेक्सन EV देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।