Page Loader
टाटा ने भुवनेश्वर में शुरू की दूसरी स्क्रैपिंग फैक्ट्री, हर साल होगी 10,000 वाहनों की स्क्रैपिंग
टाटा ने भुवनेश्वर में अपनी दूसरी स्क्रैपिंग फैक्ट्री खोली है (तस्वीर: ट्विटर/@banikalra)

टाटा ने भुवनेश्वर में शुरू की दूसरी स्क्रैपिंग फैक्ट्री, हर साल होगी 10,000 वाहनों की स्क्रैपिंग

Jul 24, 2023
03:26 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता टाटा मोटर्स ने ओडिशा के भुवनेश्वर में अपनी दूसरी पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग फैक्ट्री (RVSF) की शुरुआत की है। इसका उद्घाटन ओडिशा की जल संसाधन, वाणिज्य और परिवहन मंत्री तुकुनी साहू ने किया। इस अत्याधुनिक फैक्ट्री का नाम 'रिसाइकल विद रिस्पेक्ट' (Re.Wi.Re) रखा गया है और इसकी प्रति वर्ष की 10,000 वाहनों की स्क्रैपिंग की क्षमता है। बता दें, इससे पहले कंपनी ने इसी साल फरवरी में राजस्थान के जयपुर में अपनी पहली RVSF की शुरुआत की थी।

सुविधा 

स्क्रैपिंग फैक्ट्री में मिलेगी ये सुविधा 

RVSF को टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी एम्प्रेओ प्रीमियम ने विकसित किया और वही इसका संचालन करेगी। इसमें सभी कंपनियों के पुराने यात्री और वाणिज्यिक वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा। यह स्क्रैपेज सेंटर पूरी तरह से डिजिटल सुविधा से लैस है। यूनिट में टायर, बैटरी, ईंधन, तेल, तरल पदार्थ और गैस जैसे विभिन्न घटकों के सुरक्षित निष्पादन की व्यवस्था की गई है। स्क्रैप से पहले प्रत्येक वाहन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक प्रक्रिया से गुजारा जाएगा।