Page Loader
टाटा सिएरा EV का उत्पादन के लिए तैयार मॉडल आया सामने, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 
टाटा सिएरा EV को अगले साल लॉन्च किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@TheAshishBharti)

टाटा सिएरा EV का उत्पादन के लिए तैयार मॉडल आया सामने, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 

Nov 26, 2024
06:55 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की सिएरा EV के उत्पादन के लिए तैयार मॉडल की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई है। इसका लुक कॉन्सेप्ट मॉडल के समान ही दिखता है। टाटा सिएरा के इलेक्ट्रिक मॉडल के उत्पादन वर्जन में घुमावदार ग्लास फ्रेम नहीं होगी और मूल मॉडल में एक विशिष्ट डिजाइन एलिमेंट्स होंगे। इसमें एक सीधा बोनट, कनेक्टेड LED DRL, स्प्लिट हेडलैंप, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ब्लैक-आउट फ्रंट बंपर, ड्यूल-टोन छत, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील शामिल हैं।

इंटीरियर 

कर्व और हैरियर EV से अधिक प्रीमियम होगा केबिन 

डायमेंशन कॉन्सेप्ट के समान होगा, जिसकी लंबाई 4,150mm, चौड़ाई 1,820mm और ऊंचाई 1,675mm और व्हीलबेस 2,450mm होगा। इंटीरियर टाटा कर्व और हैरियर EV की तुलना में अधिक उन्नत होने की उम्मीद है। इसमें EV-केंद्रित UI, कनेक्टेड तकनीक, इन-कार ऐप सूट, ओवर-द-एयर अपडेट और मल्टी-ड्राइव मोड के साथ अगली जनरेशन के टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल सकते हैं। इसके अलावा स्टोरेज के लिए एक फ्रंक, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, लेवल-2 ADAS सुइट और बड़े पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा होगी।

पावरट्रेन 

कार में मिलेगा ड्यूल मोटर सेटअप 

सिएरा EV में एक और ड्यूल-मोटर सेटअप मिलेगा, जो e-AWD क्षमता के साथ आएगा। इससे इलेक्ट्रिक SUV में ऑफ-राेड क्षमता मिलेगी। सिएरा हाई-डेंसिटी बैटरी पैक से लैस होगी, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज का दावा करेगी। यह फास्ट चार्जिंग काे भी सपोर्ट करेगी। यह अगले साल लॉन्च होगी और शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। इसका मुकाबला महिंद्रा BE 6e और XEV 9e से होगा।