
टाटा सिएरा डीलर मीट कार्यक्रम में प्रदर्शित, जानिए कब तक होगी लॉन्च
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अपनी सिएरा को एक डीलर मीट कार्यक्रम में प्रदर्शित किया है। यह कंपनी की आइकॉनिक कार के जल्द लॉन्च होने का संकेत देता है। टाटा सिएरा इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित मॉडल के समान है। यह मॉडल चमकदार पीले रंग में रंगा हुआ है, जो इसके प्रोडक्शन मॉडल में भी शामिल हो सकता है। इसके इंटीरियर को आंशिक रूप से छिपाया है, जो पिछले मॉडल से पूरी तरह बदला हुआ होगा।
फीचर्स
टाटा कार में पहली बार मिलेगा यह फीचर
आगामी टाटा सिएरा में बड़े और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स, मूल मॉडल की तरह रियर विंडो एरिया के लिए फ्लोटिंग इफेक्ट जैसे फीचर होंगे। इसके साथ ही रियर रूफ स्पॉइलर, कनेक्टेड LED टेल लाइट्स, कनेक्टेड LED लाइट बार के साथ LED हेडलाइट्स नजर आती हैं। टाटा कार में पहली बार ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जो डेशबोर्ड की पूरी चाैड़ाई में फैली हाउसिंग में स्थित होगा। इसके अलावा 5-सीटर लेआउट और टाटा लोगो से जगमगाता 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होगा।
पावरट्रेन
गाड़ी में मिल सकते हैं ये पावरट्रेन विकल्प
सिएरा के पावरट्रेन विकल्पों में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन या टाटा हैरियर वाला 2.0-लीटर मल्टीजेट इंजन भी दिया जा सकता है। इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को 2 बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें हैरियर EV के समान क्वाड-व्हील ड्राइव (QWD) पेश किया जा सकता है। यह SUV इस साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है और कीमत 20-25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।