टाटा पंच से लेकर टियोगा तक कैसी रही बिक्री? जानिए सबसे ज्यादा कौनसी बिकी
टाटा मोटर्स सितंबर में मारुति सुजुकी, हुंडई और महिंद्रा के बाद चौथी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही है। अब उसके मॉडलवार बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं। पिछले महीने टाटा पंच कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। इसने पिछले साल सितंबर में बिकीं 13,036 गाड़ियों की तुलना में पिछले महीने 5 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 13,711 की बिक्री दर्ज की है। हालांकि, अगस्त बेची गई 15,643 की तुलना में 12 फीसदी कम है।
दूसरे पायदान पर रही यह SUV
कंपनी की पिछले महीने की कुल कार बिक्री (41,065) में दूसरी सबसे बड़ी हिस्सेदारी टाटा नेक्सन की रही। इसे सितंबर में 11,470 नए खरीदार मिले हैं, जो सितंबर, 2023 में बिकीं 15,325 गाड़ियों की तुलना में सालाना 25 फीसदी कम है। अगस्त में लॉन्च हुई नई टाटा कर्व ने 4,763 बिक्री के साथ बिक्री में तीसरा पायदान हासिल किया है। इसकी बिक्री अगस्त में 3,455 रही थी। इसी प्रकार चौथे नंबर पर रही टियागो को सितंबर में 4,225 ग्राहक मिले।
अल्ट्रोज की बिक्री में आई गिरावट
कार निर्माता की बिक्री सूची में टाटा अल्ट्रोज 5वें पायदान पर रही है, जिसने पिछले महीने 2,758 नए ग्राहक बनाए हैं। यहां आकंड़ा पिछले साल सितंबर में बिकीं 6,684 की तुलना में सालाना आधार पर 58.74 फीसदी की भारी गिरावट है। छठे नंबर की टाटा सफारी की बिक्री सितंबर, 2023 की 516 से बढ़कर 1,644 और 7वें पायदान पर रही हैरियर की 926 से बढ़कर 1,600 हो गई। टाटा टिगोर 894 बिक्री के साथ सूची में सबसे नीचे रही है।