टाटा सफारी से लेकर अल्ट्रोज तक, इन कारों पर मिल रही शानदार छूट
टाटा मोटर्स मई में अपनी कारों के चुनिंदा मॉडल्स पर छूट दे रही है। ग्राहक टाटा टियागो, टिगोर से लेकर अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी पर एक्सचेंज और कॉर्पोरेट छूट के रूप में फायदा उठा सकते हैं। वाहन निर्माता टाटा हैरियर और टाटा सफारी पर इस महीने 35,000 रुपये तक की छूट का लाभ दे रही है। इन SUVs पर 25,000 रुपये की एक्सचेंज छूट और सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट का फायदा मिल रहा है।
टाटा टिगोर पर 33,000 रुपये तक की छूट
कंपनी इस महीने टाटा टिगोर पर 33,000 रुपये तक की छूट दे रही है। CNG के साथ पेट्रोल-AMT वेरिएंट पर 15,000 रुपये का कस्टमर स्कीम बेनिफिट और 10,000 रुपये की एक्सचेंज छूट मिलेगी। पेट्रोल MT वेरिएंट पर कस्टमर स्कीम बेनिफिट 20,000 रुपये और पेट्रोल वेरिएंट पर अतिरिक्त 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। इसी प्रकार टियागो पर अधिकतम 30,000 रुपये तक और अल्ट्रोज हैचबैक पर 28,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है।