
नई टाटा सफारी का स्मार्ट (O) वेरिएंट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द मिलेगी डिलीवरी
क्या है खबर?
कार निर्माता टाटा मोटर्स की अक्टूबर में लॉन्च हुई सफारी फेसलिफ्ट का स्मार्ट (O) वेरिएंट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। अब इसकी डिलीवरी जल्द ही ग्राहकों तक शुरू होने की उम्मीद है।
नई टाटा सफारी को अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ उतारा गया था।
फेसलिफ्टेड सफारी 11 वेरिएंट- स्मार्ट, स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड+ डार्क, एडवेंचर+ A, और एक्म्प्लिश्ड+ में आती है।
फीचर
स्मार्ट (O) वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर
नई टाटा सफारी के स्मार्ट (O) वेरिएंट टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो जैसी सुविधाओं के साथ आता है।
लेटेस्ट कार में कनेक्टेड LED DRLs और टेललाइट्स, TPMS, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, तीसरी पंक्ति के लिए AC वेंट और बॉस मोड के साथ सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग जैसे फीचर मिलते हैं।
गाड़ी के इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है।
कीमत
सफारी स्मार्ट (O) वेरिएंट की कीमत: 16.19 लाख रुपये
अपडेटेड सफारी में 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ जोड़ा गया है।
मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह गाड़ी 16.30 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 14.50 किमी/लीटर माइलेज देती है। इस 3 पंक्ति वाली SUV के स्मार्ट (O) वेरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।