
टाटा सफारी का पेट्रोल मॉडल अगले साल होगा लॉन्च, जानिए कैसा मिलेगा इंजन
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपनी सफारी SUV का पेट्रोल इंजन से लैस मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नए पावरट्रेन अपडेट के साथ डिजाइन में मामूली बदलाव किए जा सकते हैं।
टाटा ने पिछले साल सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया, लेकिन इनमें पेट्रोल इंजन की पेशकश नहीं की है।
इस कारण पिछले महीने बिक्री 2,000 से कम रही। इसी को देखते कंपनी जल्द ही इसका पेट्रोल मॉडल उतारेगी।
पुष्टि
कंपनी अधिकारी ने की पुष्टि
हाल ही में टाटा मोटर्स के मुख्य उत्पाद अधिकारी और उपाध्यक्ष मोहन सावरकर ने पुष्टि की थी कि टाटा सफारी के पेट्रोल वर्जन का विकास तेजी से हो रहा है जल्द ही लॉन्च होने वाला है।
डिजाइन की बात करें तो यह फेसलिफ्ट मॉडल के समान प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED टेललैंप, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स के साथ आएगी।
केबिन में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, वॉयस असिस्ट पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं होंगी।
पावरट्रेन
ऐसा हो सकता है पेट्रोल पावरट्रेन
सफारी पेट्रोल मॉडल में 1.5-लीटर, TGDi इंजन मिल सकता है, जो 5,000rpm पर 168bhp और 2,000-3,500rpm के बीच 280Nm का टॉर्क देता है।
कार निर्माता इसके आउटपुट में इजाफा कर सकती है। ट्रांसमिशन के लिए इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिल सकते हैं।
सफारी पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत मौजूदा डीजल मॉडल की 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रखी जा सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सफारी और टाटा हैरियर पेट्रोल मॉडल 2025 के मध्य में लॉन्च होंगे।