टाटा सफारी को मिले नए ADAS फीचर, जानिए क्या होगा फायदा
टाटा मोटर्स ने अपनी 2024 सफारी SUV को नए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स के साथ अपडेट किया है। इसके अलावा सभी वेरिएंट के रंग विकल्पों में बदलाव किया गया है। 2024 टाटा सफारी में अब लेन-कीपिंग असिस्ट (LKA) और लेन सेंटरिंग के साथ एडॉप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट की सुविधा मिलती है। LKA हाइवे पर ड्राइविंग के दौरान कार को अपनी लेन के भीतर रहने में मदद करता है। खासकर लंबी यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रदान करता है।
लेन-कीपिंग असिस्ट से होगा यह फायदा
लंबी यात्रा के दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आने पर लेन-कीपिंग असिस्ट सेफ्टी फीचर कार को दूसरी लेने में जाने से रोकता है। यह सिस्टम कैमरे या सेंसर की मदद से सड़क पर लेन चिह्नों का पता लगाकर गाड़ी को लेन के भीतर केंद्रित रखने के लिए स्टीयरिंग व्हील टॉर्क को धीरे से लागू करता है। इसे सूक्ष्म सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पूरी तरह से कार का कंट्रोल अपने हाथ में नहीं लेता।
लेन-कीपिंग असिस्ट को बेहतर बनाता है स्टीयरिंग असिस्ट
लेन सेंटरिंग के साथ एडॉप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट का फीचर लेन-कीपिंग असिस्ट को अगले स्तर तक ले जाती है। यह ना केवल गाड़ी को उसकी लेन के भीतर रखने में मदद करता है, बल्कि सक्रिय रूप से उसे लेन चिह्नों के भीतर केंद्रित करता है। इसके अलावा गाड़ी में आगे-पीछे टक्कर की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसी सुविधाएं पहले से है। सफारी की कीमत 15.49-26.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।