टाटा सफारी फेसलिफ्ट के इंटीरियर में दिखेगा बड़ा बदलाव, जल्द शुरू होगा उत्पादन
टाटा मोटर्स अपनी सफारी फेसलिफ्ट को त्योहारी सीजन से पहले भारतीय बाजार में उतार सकती है। इस SUV का उत्पादन आने वाले सप्ताहों में शुरू होने की उम्मीद है। हाल ही में सामने आई तस्वीरों में इस गाड़ी के इंटीरियर में किया गया भारी बदलाव देखने को मिला है। इसके केबिन में HVAC कंट्रोल के साथ नए सेंटर एयर वेंट, पैनल में 2 टॉगल के साथ टच-सेंसिटिव बटन और इसके ऊपर एक नई बेजल-लेस बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है।
फेसलिफ्टेड सफारी में मिल सकता है नए पावरट्रेन का विकल्प
नई टाटा सफारी में नए डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील मिलेगा, जिस पर ऑडियो और क्रूज कंट्रोल के लिए टॉगल दिए गए हैं। इसका सेंटर कंसोल मौजूदा मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें एक नया छोटे आकार का गियर सिलेक्टर दिया गया है। इसके आगे एक बड़ा डायल नजर आता है, जिस पर एक गोलाकार डिस्प्ले मिलेगा। SUV को मौजूदा 2.0-लीटर स्टेलेंटिस-सोर्स्ड डीजल इंजन (170ps/350Nm) के साथ नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (170ps/250Nm) में भी पेश किया जा सकता है।