टाटा सफारी फेसलिफ्ट में मिल सकता है नया लोगो, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स अपनी सफारी फेसलिफ्ट को उतारने की तैयारी कर रही है।
इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे कई बदलावों का पता चलता है।
नई टाटा सफारी में वर्टिकल-स्टैक्ड लाइटिंग, सपाट फ्रंट फेशिया, नई LED स्ट्रिप, नए अलॉय व्हील्स, अपडेटेड लोअर ग्रिल और बंपर के साथ कंपनी का नया लोगो दिया जा सकता है।
टेस्ट म्यूल आवरण से ढका होने के कारण डिजाइन का सही से पता नहीं चल पाया है।
खासियत
नए ADAS फीचर से लैस होगी नई सफारी
नई टाटा सफारी को डीजल इंजन के साथ पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी पेश किया जा सकता है।
फेसलिफ्ट सफारी को 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन मिल सकता है, जो 170ps की पावर और 280Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे। साथ ही गाड़ी में ADAS टेक्नोलॉजी जोड़े जाने की उम्मीद है।
अनुमान है कि इसकी कीमत 16-17 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।