टाटा सफारी फेसलिफ्ट अक्टूबर में हो सकती है लॉन्च, सितंबर में शुरू होगा प्रोडक्शन
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपनी सफारी फेसलिफ्ट को त्योहारी सीजन के आस-पास अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, SUV के 2023 मॉडल का प्रोडक्शन सितंबर में शुरू किए जाने की उम्मीद है। इससे पहले नई टाटा सफारी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
गाड़ी में कॉस्मेटिक बदलाव के तौर पर नया फ्रंट फेसिया, पूर्ण-चौड़ाई वाली LED लाइट बार के साथ अपडेटेड हेडलैंप सेटअप, नए डिजाइन में अलॉय व्हील्स और टर्न इंडिकेटर्स के साथ नए LED टेललैंप मिलेंगे।
पावरट्रेन
फेसलिफ्ट सफारी में मिल सकता है नए पावरट्रेन का विकल्प
2023 टाटा सफारी के केबिन में कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित एक नया स्टीयरिंग व्हील, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक अपडेटेड 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
इसके अलावा एक पेटेंट डिजाइन लीक में नए टच-आधारित HVAC कंट्रोल मिलने के भी संकेत मिले हैं।
फेसलिफ्टेड सफारी में पहले जैसा 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन के साथ एक नया 1.5-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
वहीं इसकी कीमत 23 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।