Page Loader
टाटा सफारी EV के डिजाइन की मिली झलक, टेस्टिंग में आई नजर
टाटा सफारी EV को 2025 की शुरुआत में लाॅन्च किया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@ishanagarwal24)

टाटा सफारी EV के डिजाइन की मिली झलक, टेस्टिंग में आई नजर

Apr 24, 2024
06:24 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की सफारी SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों में इस इलेक्ट्रिक SUV के डिजाइन की झलक मिलती है। टाटा सफारी EV का समग्र डिजाइन ICE मॉडल के समान होगा। टेस्ट म्यूल में कनेक्टेड LED DRLs नजर आए हैं, जबकि अलॉय व्हील का डिजाइन मौजूदा टाटा सफारी की तुलना में थोड़ा अलग है। पिछला हिस्सा भी नियमित सफारी SUV से काफी मिलता-जुलता है, जिसमें कनेक्टेड LED टेललाइट्स दी गई हैं।

इंटीरियर 

सफारी फेसलिफ्ट जैसा हो सकता है इंटीरियर 

टाटा सफारी EV के इंटीरियर की झलक अभी नहीं मिली है, लेकिन यह मानक मॉडल के समान केबिन लेआउट के साथ आएगी। इसमें टाटा सफारी फेसलिफ्ट की तरह चमकदार टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए भौतिक टॉगल स्विच के साथ टच-सेंसिटिव बटन मिलेगा। इसके अलावा लेटेस्ट कार में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, रियर सनशेड, वेंटीलेटेड सीट्स, कनेक्टेड कार तकनीक और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

राइडिंग रेंज 

EV में मिल सकती है 500 किलोमीटर की रेंज 

सफारी इलेक्ट्रिक के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें लगभग 500 किलोमीटर की रेंज मिलने की उम्मीद है। इसे टाटा के Acti.EV प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक 360-डिग्री कैमरा और ADAS पैकेज की सुविधा होगी। इस इलेक्ट्रिक कार को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत 32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने संभावना है।