टाटा सफारी और हैरियर की कीमत में हुई कटौती, कब तक उठा सकते हैं फायदा?
दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स ने SUV बिक्री में 20 लाख का आंकड़ा पार करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए कंपनी ने एक नए 'किंग ऑफ SUVs' फेस्टिवल की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी अपनी SUV रेंज को विशेष कीमत और छूट के साथ पेश कर रही है। यह सेलिब्रेटरी ऑफर केवल 31 जुलाई तक की गई SUVs की बुकिंग के लिए मान्य है।
सफारी और हैरियर हुई इतनी सस्ती
कंपनी अपनी लोकप्रिय SUV टाटा हैरियर और सफारी को विशेष कीमत पर पेश कर रही है। इस ऑफर के तहत अब हैरियर को 14.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। दूसरी तरफ टाटा सफारी की शुरुआती कीमत अब 15.49 लाख रुपये हो गई है। पहले के मुकाबले दोनों गाड़ियां क्रमश: 50,000 रुपये और 70,000 रुपये सस्ती हो गई हैं। इसके अलावा दोनों गाड़ियों पर 1.4 लाख रुपये तक की छूट भी दी जा रही है।
नेक्सन EV पर होगी 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत
ICE मॉडल्स के अलावा कार निर्माता अपनी टाटा नेक्सन EV और टाटा पंच EV सहित अन्य इलेक्ट्रिक कारों पर आकर्षक ऑफर भी दे रही है। नेक्सन EV पर 1.3 लाख रुपये और पंच EV पर 30,000 रुपये का फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ टाटा अपनी कर्व EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में जारी हुए टीजर इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत देते हैं। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।