टाटा सफारी और हैरियर को मिला सुरक्षित विकल्प पुरस्कार, जानिए क्या रहा कारण
दिग्गज भारतीय वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की सफारी और हैरियर SUV वैश्विक स्तर पर 'सुरक्षित विकल्प पुरस्कार' (सेफर चॉइस अवार्ड) हासिल करने में कामयाब रहा है। यह खिताब ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (GNCAP) की ओर दिया गया है। वैश्विक ऑटोमोटिव सुरक्षा निगरानी संस्था ने कहा कि प्रतिष्ठित सम्मान केवल उन वाहन निर्माताओं को दिया जाता है, जो भारत में बेचे जाने वाले वाहनों के लिए सुरक्षा प्रदर्शन के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पिछले साल मिली थी 5-स्टार रेटिंग
पिछले साल टाटा सफारी और हैरियर ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में वयस्क और बाल सुरक्षा के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी। ग्लोबल NCAP के #SaferCarsForIndia कैंपेन में उन्हें सबसे ज्यादा रेटिंग मिली थी। टाटा मोटर्स ने इन मॉडलों को आगे सुरक्षित विकल्प संरचना टेस्टिंग के लिए प्रस्तुत किया था। दोनों मॉडल्स ने ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD) जैसे एडवांस सेफ्टी सिस्टम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हुए निर्धारित मानदंडों को पार कर लिया।
पुरस्कार के लिए जरूरी है ये सुरक्षा सुविधाएं
ग्लोबल NCAP ने 2018 में सुरक्षित विकल्प पुरस्कार लॉन्च किया था, जिसे अगस्त, 2024 में अपडेट किया गया। इस बदलाव के तहत पुरस्कार के लिए पात्र होने के लिए कार को कुछ मानदंडों को पूरा करके असाधारण सुरक्षा प्रदर्शित करनी होगी। इनमें वयस्क और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करना, वाहन को स्पीड असिस्ट सिस्टम, एडवांस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) तकनीक लागू करना शामिल है। इसके अलावा BSD भी इस पुरस्कार की आवश्यकताओं को पूरा करती है।