टाटा ने सफारी एडवेंचर पर्सोना SUV को किया नए रंग और फीचर्स के साथ पेश
टाटा ने अपनी लोकप्रिय सफारी SUV के एडवेंचर पर्सोना एडिशन को नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें हवादार सीटों के साथ-साथ एयर प्यूरीफायर जैसे कई और लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है। वहीं, बाहरी रंगों में ऑर्कस व्हाइट को जोड़ा गया है। बता दें कि ये सभी सुविधाएं एडवेंचर पर्सोना के XZ प्लस और XZA प्लस ट्रिम में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही पर्सोना की नई कीमत भी को 24,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है।
इन फीचर्स को किया गया है शामिल
नए फीचर्स की लिस्ट में पर्सोना के दोनों ट्रिम्स अब पहली और दूसरी पंक्तियों में हवादार सीटों के साथ आती है। हालांकि, यह सिर्फ 6-सीटर वेरिएंट में उपलब्ध रहेगा। दूसरी तरफ यह अब वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ वायरलेस चार्जर, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सहित एयर प्यूरीफायर जैसी नई सुविधाओं से लैस है। वहीं, ग्रिल, स्किड प्लेट्स, बूट और बोनट पर 'सफारी' लोगो, रूफ रेल्स और चारकोल ग्रे अलॉय व्हील्स के लिए वेरिएंट को ब्लैक आउट फिनिश दिया गया है।
पर्सोना को मिला है नया रंग
टाटा सफारी पर्सोना को एक नया रंग ऑर्कस व्हाइट भी दिया गया है, जिससे अब सफारी कुल सात रंग विकल्पों- डार्क एडिशन, गोल्ड एडिशन (डार्क गोल्ड और व्हाइट गोल्ड), रॉयल ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ट, ऑर्कस व्हाइट और डेटोना ग्रे में उपलब्ध है।
केबिन में हैं ये फीचर्स
चूंकि सफारी पर्सोना टॉप-स्पेक ट्रिम्स पर आधारित है, इसलिए इसमें केबिन फीचर्स के रूप में पैनोरमिक सनरूफ, हवादार फ्रंट और मिडिल सीटें, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, JBL का 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, छह एयरबैग, हिल स्टार्ट/स्टॉप कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग मिलते हैं। इसके अलावा सफारी एडवेंचर पर्सोना का केबिन ब्राउन इंसर्ट और ब्राउनिश-क्रीम सीट अपहोल्स्ट्री के साथ आता है, जिसे ऑल-ब्लैक शेड में तैयार किया गया है।
दमदार है पावरट्रेन
सफारी एडवेंचर पर्सोना के पावरट्रेन कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही क्रायोटेक 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो हैरियर को पावर देता है। यह इंजन 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिश्न के लिए मोटर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के आलवा 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आता है। इस बार भी इसमें ऑल व्हील ड्राइव को शामिल नहीं किया गया है और यह फ्रन्ट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।
कीमतों में हुई है बढ़ोतरी
नई सुविधाओं के साथ, एडवेंचर का मैनुअल वेरिएंट अब 14,000 रुपये महंगा हो गया है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 24,000 रुपये के प्रीमियम पर आता है। इस तरह पर्सोना XZ प्लस की कीमत 20.99 लाख रुपये है, जबकि XZA प्लस की कीमत 22.29 लाख रुपये है।