टाटा की नई नेक्सन में कर्व EV से प्रेरित होगा डिजाइन, नए वीडियो में आया सामने
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन SUV की लोकप्रियता को बरकरार रखने के लिए इसे लगातार अपडेट कर रही है। फिलहाल कंपनी नई नेक्सन की टेस्टिंग कर रही है।
अब इसका एक वीडियो सामने है, जिसमें नए फ्रंट डिजाइन का पता चला है। यह नया डिजाइन टाटा कर्व EV से प्रेरित लगता है। इसका फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूदा मॉडल से बड़ा है, जो 10 इंच का हो सकता है। इसमें टेल लैंप को भी नया डिजाइन दिया गया है।
इंटीरियर
नई नेक्सन के इंटीरियर में मिलेंगे कई बदलाव
रोहित आर राउत नाम के यूजर ने पुणे में नई टाटा नेक्सन की टेस्टिंग का वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया था।
नई नेक्सन के इंटीरियर में कई अपडेट्स मिल सकते हैं। इसमें नए अपहोल्स्ट्री और नए डैशबोर्ड लेआउट मिलने की उम्मीद है।
साथ ही एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360-डिग्री मूविंग कैमरा मिल सकता है। इसमें ADAS फीचर मिलने की चर्चा है, लेकिन वीडियो में नजर नहीं आया है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा।