टाटा की यह गाड़ी पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकी, जानिए मॉडलवार बिक्री आंकड़े
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स पिछले महीने 44,727 बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही है। अब कंपनी ने मॉडलवार बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, जुलाई में टाटा पंच कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। इसकी बिक्री जुलाई, 2023 में 12,019 से सालाना आधार पर 34.13 फीसदी बढ़कर 16,121 हो गई। इतनी ही नहीं पंच ने लॉन्च के 34 महीनों में 4 लाख बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
नेक्सन रही दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा कार
दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में दूसरे पायदान पर टाटा नेक्सन का कब्जा रहा है, जिसे जुलाई में 13,902 नए ग्राहक मिले हैं। इसकी तुलना में पिछले साल के इसी महीने में बिक्री आंकड़ा 12,349 रहा था। पिछले महीने 5,665 बिक्री के साथ टाटा टियागो तीसरे नंबर पर रही है। इसकी बिक्री 2023, जुलाई की 8,982 गाड़ियों की तुलना में घटकर 5,665 रह गई। साथ ही चौथे पायदान पर रही अल्ट्रोज की बिक्री 7,817 से घटकर 3,444 रही गई।
हैरियर और टिगोर की बिक्री में आई गिरावट
सफारी पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा कार रही है, जिसे जुलाई में 2,109 ग्राहक मिले हैं। यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई 1,687 की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा है। टाटा हैरियर पिछले महीने 1,991 खरीदार हासिल कर छठा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। यह आंकड़ा जुलाई, 2023 में बिकीं 2,092 गाड़ियों की तुलना में 4.83 फीसदी कम है। इसी के साथ टाटा टिगोर की बिक्री भी 44 फीसदी कम होकर 1,495 रह गई।