टाटा पंच से लेकर कर्व की अगस्त में कैसी रही बिक्री? जानिए मॉडलवार बिक्री के आंकड़े
टाटा मोटर्स ने पिछले महीने कार बिक्री रैंकिंग में तीसरे पायदान पर रही है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान उसने कुल 44,142 गाड़ियां बेची हैं। वाहन निर्माता ने अब मॉडलवार बिक्री का खुलासा किया है, जिसमें टाटा पंच जलवा बरकरार है। हर महीने की तरह अगस्त में भी यह टाटा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है, जिसे 15,643 खरीदार मिले हैं। यह अगस्त, 2023 में बिकी 14,523 गाड़ियों से सालाना आधार पर 8 प्रतिशत ज्यादा है।
दूसरे पायदान पर रही नेक्सन
टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट SUV ने अगस्त में 12,289 की बिक्री दर्ज करते हुए कंपनी लाइनअप में दूसरा स्थान हासिल किया, जो पिछले साल के इसी महीने के दौरान बेची गई 8,049 से 53 प्रतिशत अधिक है। इसी के साथ टाटा टियागो 4,733 की बिक्री के साथ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में तीसरे स्थान पर रही है। कॉम्पैक्ट हैचबैक अगस्त, 2023 में 9,463 बेची गई, जो पिछले महीने की तुलना में 50 प्रतिशत गिरावट को दर्शाती है।
लॉन्च के पहले महीने की कर्व की बिक्री 3,000 के पार
पिछले महीने लॉन्च हुई टाटा कर्व को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसे 3,455 ग्राहकों ने खरीदा है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में चौथे पायदान पर कब्जा जमाने में सफल रही है। इसी प्रकार अल्ट्रोज 3,031 बिक्री दर्ज करते हुए पांचवें स्थान पर रही है, जिसे पिछले साल 7,825 ग्राहक मिले थे। इसके अलावा टाटा सफारी (1,951), टाटा हैरियर (1,892) और टिगोर (1,148) बिक्री में क्रमश: छठे, 7वें और 8वें पायदान पर रही हैं।