टाटा पंच फरवरी में रही सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, टॉप-10 में ये हैं शामिल
टाटा मोटर्स की पंच फरवरी में भी लगातार दूसरे महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है। सालाना आधार पर इस गाड़ी ने बिक्री के मामले में 65 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। पिछले महीने टाटा पंच की 18,438 गाड़ियां बिकी हैं, जो फरवरी, 2023 में बिकी 11,169 से ज्यादा है। इसके अलावा मारुति सुजुकी ब्रेजा 15,765 की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि तीसरे पायदान पर रही हुंडई क्रेटा को 15,276 ग्राहक मिले हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो का बिक्री में जलवा
SUV सेगमेंट में दूसरी कारों की बिक्री देखें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज खरीदारों में लोकप्रिय बनी हुई है, जिसकी पिछले महीने 15,051 गाड़ियां बेची गईं। यह फरवरी, 2023 की 6,950 गाड़ियाें की तुलना में सालाना आधार पर 117 प्रतिशत ज्यादा है। इसके बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में पांचवें पायदान पर टाटा नेक्सन रही है, जिसकी 3 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ 14,395 बिक्री हुई है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 14,168 बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही है।
किआ सोनेट की बिक्री में आई गिरावट
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बिक्री में भी पिछले महीने इजाफा हुआ है, जो 2023 फरवरी में बिकीं 9,183 गाड़ियों के मुकाबले 20 प्रतिशत बढ़कर 11,002 कारों पर पहुंच गई। इसके अलावा, किआ सोनेट 9,102 गाड़ियों की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर रही। हालांकि, इसकी बिक्री में पिछले महीने 7 फीसदी की सालाना गिरावट आई है। हुंडई वेन्यू और एक्सटर क्रमशः 8,933 और 7,582 बिक्री के साथ टॉप-10 SUVs में शामिल रही हैं।