टाटा पंच का अक्टूबर के लिए सामने आया वेटिंग पीरियड, जानिए कब मिलेगी डिलीवरी
कार निर्माता टाटा मोटर्स की पंच के लिए अक्टूबर में वेटिंग पीरियड सामने आया है। अगर, आप भी इस महीने टाटा पंच खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जान लें कि इसकी बुकिंग कराने पर डिलीवरी के लिए 4 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। यह प्रतीक्षा अवधि इसके पेट्रोल वेरिएंट पर लागू है, जबकि CNG वेरिएंट के लिए यह 12 सप्ताह तक है। यह अवधि डिलीवरी क्षेत्र के हिसाब से अलग भी हो सकती है।
इन सुविधाओं के साथ आती है पंच
टाटा पंच को 2021 में 4 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। गाड़ी को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और आकर्षक बंपर मिलता है। कार में पीछे रैप-अराउंड टेललाइट्स, विंडो वाइपर और स्कल्प्टेड टेलगेट को जोड़ा गया है। साथ ही केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा है।
पंच की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये
टाटा पंच में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 85hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ड्यूल-सिलेंडर तकनीक के साथ CNG वेरिएंट भी आता है, जिसमें पावरट्रेन 75.94bhp का पावर और 97Nm का टॉर्क पैदा करेगा। पंच को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिल है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है, जबकि CNG वेरिएंट को 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।