टाटा पंच की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए अब कितने हैं नए दाम
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अपनी पंच SUV की कीमत में इजाफा कर दिया है। यह गाड़ी वेरिएंट के आधार पर 7,000 से 17,000 रुपये तक महंगी हो गई।
टाटा पंच 10 वेरिएंट और 6 रंगों के साथ पेट्रोल और CNG ईंधन विकल्पों में उपलब्ध है। कार निर्माता ने पिछले साल सितंबर में अपडेटेड पंच को लॉन्च किया था।
इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा जोड़ी गई।
सुविधाएं
इन सुविधाओं से लैस है अपडेटेड पंच
टाटा पंच के अपडेटेड मॉडल में वायरलेस फोन चार्जर, ग्रैंड कंसोल के साथ आर्मरेस्ट, रियर AC वेंट, टाइप C फास्ट USB चार्जर जैसे फीचर शामिल किए हैं।
पिछले साल पंच के सनरूफ से लैस किफायती वेरिएंट लॉन्च किए गए। एडवेंचर ट्रिम में नए सनरूफ वेरिएंट जोड़े गए हैं।
यह गाड़ी 10 विकल्पों- प्योर, प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर S, एडवेंचर+ S, एक्म्प्लिश्ड+, एक्म्प्लिश्ड+ S, क्रिएटिव+ और क्रिएटिव+ S में उपलब्ध है।
कीमत
अब कितनी है पंच की कीमत?
यह SUV 1.2-लीटर, पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है।
अब इसकी कीमत 6.2 लाख रुपये से शुरू होकर 10.32 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। टाटा पंच 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है। पिछले साल इसे 2.02 लाख खरीदार मिले हैं।
बता दें, हाल ही में कंपनी ने टाटा टियागो, टिगोर, टियागो EV और नेक्सन के अपडेटेड मॉडल्स लॉन्च किए हैं।