Page Loader
टाटा पंच EV से कल उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलने की उम्मीद 
टाटा पंच EV से कंपनी कल पर्दा उठाएगी (तस्वीर: एक्स/@ev_gyan)

टाटा पंच EV से कल उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलने की उम्मीद 

Jan 04, 2024
05:22 pm

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स कल (5 जनवरी) को अपनी पंच EV से पर्दा उठाने के लिए तैयार है। इसको लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीजर साझा किया है। टियागो EV, टिगोर EV और नेक्सन EV के बाद यह कंपनी की चौथी पूर्ण-इलेक्ट्रिक पेशकश होगी। इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के अलावा, टाटा इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV में कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट भी करेगी, जो नेक्सन फेसलिफ्ट से प्रेरित होंगे।

फीचर 

ऐसे होंगे पंच EV के फीचर 

टाटा पंच EV में नई ग्रिल, एक पूर्ण-चौड़ाई वाली LED लाइट बार और नई LED हेडलाइट्स के अलावा, नए अलॉय व्हील और कनेक्टेड LED टेललैंप दिए जा सकते हैं। लेटेस्ट कार के केबिन में एक बड़ा 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बड़े टाटा लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इसमें इंटीग्रेटेड डिस्प्ले के साथ रोटरी गियर नॉब भी होगा। साथ ही 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

प्रदर्शन 

300 किलोमीटर से ज्यादा होगी रेंज 

टाटा पंच EV की प्रदर्शन को लेकर अभी कोई जानकारी समाने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि इसे स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज दोनों मॉडल में उतारा जाएगा। इसमें एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलने की उम्मीद है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग भी मिल सकते हैं। पंच EV की कीमत इस महीने के अंत तक घोषित हो सकती है, जो करीब 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये टीजर