टाटा पंच EV 21 दिसंबर को होगी लॉन्च, मिलेंगे ये आकर्षक फीचर
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपनी पंच EV को भारत में 21 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी के इलेक्ट्रिक लाइनअप में टिगोर EV के ऊपर और नेक्सन EV के नीचे स्थित होगी।
हालांकि, पहले इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग अक्टूबर के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि कंपनी एक नया मॉडल पेश करने से पहले अपनी लोकप्रिय टियागो EV के लंबित ऑर्डर को पूरा करना चाहता थी।
फीचर
फ्रंट बंपर में मिलेगा चार्जिंग सॉकेट
टाटा पंच EV में नेक्सन EV फेसलिफ्ट के समान LED हेडलाइट सेटअप और फ्रंट में कनेक्टेड DRLs मिलेंगे। इसके साथ ही 5-स्पोक अलॉय व्हील्स और नेक्सन के समान नई टेललाइट हो सकती है।
लेटेस्ट कार के अपडेटेड इंटीरियर में डिजिटल लोगो के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रोटरी-स्टाइल गियर शिफ्टर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी होगा।
यह गाड़ी बंपर पर सामने की ओर चार्जिंग सॉकेट के साथ आएगी।
पावरट्रेन
जिपट्रॉन तकनीक से लैस होगा पावरट्रेन
टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन जनरेशन-2 EV आर्किटेक्चर के साथ ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसमें जिपट्रॉन तकनीक वाला पावरट्रेन मिलेगा।
यह एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी और एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर के साथ आएगी और इसे 2 अलग-अलग क्षमता की बैटरी और चार्जिंग विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है।
इसकी कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है और यह भारतीय बाजार में सिट्रॉन eC3 से मुकाबला करेगी।