टाटा पंच EV के सभी वेरिएंट्स की कीमतें आई सामने, जानिए कितने में खरीद सकेंगे
दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक SUV टाटा पंच EV को लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी 2 बैटरी विकल्पों- मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज के साथ 8 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसके लॉन्ग रेंज वर्जन के साथ कंपनी ने 72kWh के फास्ट होम चार्जर का विकल्प भी दिया है, जिसके लिए ग्राहकों को 50,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। साथ ही उच्च वेरिएंट में सनरूफ फीचर के लिए भी 50,000 रुपये ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।
मीडियम रेंज वेरिएंट्स की इतनी है कीमत
पंच EV के मीडियम रेंज मॉडल को 25kWh की बैटरी के साथ उतारा गया है। इसकी कीमत देखें तो बेस वेरिएंट स्मार्ट को 10.99 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है, जबकि स्मार्ट+ वेरिएंट के लिए 11.49 लाख रुपये खर्च करने होंगे। एडवेंचर वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये और एम्पावर्ड वेरिएंट की 12.79 लाख रुपये रखी गई है। इनके अलावा, इलेक्ट्रिक कार के एम्पावर्ड+ वेरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को 13.29 लाख रुपये का भुगतान करना होगा।
लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स की 12.99 लाख रुपये से है शुरुआत
टाटा पंच EV का लॉन्ग रेंज वर्जन 35kWh क्षमता की बैटरी के साथ आता है, जो 421 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस मॉडल के वेरिएंट्स की कीमत देखें तो एडवेंचर को 12.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। कार निर्माता ने लॉन्ग रेंज वाले एम्पावर्ड वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये और एम्पावर्ड+ की 14.49 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तय की है। गाड़ी को कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप से बुकिंग करा सकते हैं।