टाटा पंच EV पर पहली बार मिल रही छूट, हजारों रुपये की होगी बचत
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपनी पंच EV पर अप्रैल में पहली बार छूट की पेशकश कर रही है। इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई इस इलेक्ट्रिक कार को आप 50,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच EV के रेंज-टॉपिंग एम्पावर्ड+ S LR वेरिएंट डीलरशिप पर ज्यादा पहुंचने के कारण स्टॉक में ज्यादा हो गया है।
इस स्टॉक को खत्म करने के लिए डीलर 20,000 रुपये की नकद छूट के साथ बीमा का फायदा दिया जा रहा है।
फीचर
पंच EV में मिलती हैं ये सुविधाएं
पंच EV में स्लिम LED हेडलाइट्स, एक बंद ग्रिल, नए अलॉय व्हील, कनेक्टेड LED टेललाइट्स और सामने की तरफ कनेक्टेड LED DRLs दिए गए हैं। गाड़ी को मस्कुलर बोनट के साथ प्रीमियम लुक मिला है।
रेंज-टॉपिंग ट्रिम होने के नाते इसमें सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, हवादार फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलती है।
सुरक्षा के लिए गाड़ी में 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और ESC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में देती है 421 किलोमीटर की रेंज
टाटा पंच EV एम्पावर्ड+ S लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 35kWh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 421 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसमें एक मोटर लगी है, जो 122hp की पावर देती है।
इस रेंज-टॉपिंग वेरिएंट की कीमत 15.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि एंट्री-लेवल वेरिएंट को 10.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह इलेक्ट्रिक कार सिट्रॉन eC3, MG कॉमेट EV और टाटा टियागो EV से मुकाबला करती है।