टाटा पंच EV की 22 जनवरी से शुरू होगी डिलीवरी, जानिए क्या है इसमें खास
टाटा मोटर्स ने अपनी पंच EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह टाटा की देश में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक SUV बन गई है। टाटा पंच EV 5 वेरिएंट- स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ में उपलब्ध होगी। इसके लिए कंपनी ने पहले ही 21,000 रुपये की कीमत पर बुकिंग शुरू कर दी थी। अब इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी को लेकर नई जानकारी सामने आई है। यह गाड़ी ग्राहकों तक 22 जनवरी से पहुंचना शुरू हो जाएगी।
गाड़ी में मिलता है अतिरिक्त स्टोरेज
टाटा पंच EV आकार ICE मॉडल के समान ही है, लेकिन डिजाइन के मामले में फ्रंट फेस नेक्सन EV फेसलिफ्ट से मिलता है। लेटेस्ट कार में स्लिम LED हेडलाइट्स, बंद ग्रिल और नए 16-इंच अलॉय व्हील्स और सामने LED DRLs मिलता है। यह 14-लीटर क्षमता के साथ बोनट के नीचे फ्रंक, स्टोरेज स्पेस पाने वाली पहली भारतीय इलेक्ट्रिक कार भी है। केबिन में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा दी गई है।
पंच EV की कीमत: 10.99 लाख रुपये
कार निर्माता ने EV को नए जेनरेशन-2 प्योर EV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिसे मिड और लॉन्ग-रेंज बैटरी पैक के साथ पेश किया है। मिड रेंज के लिए 25kWh की बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज देती है। लॉन्ग रेंज वर्जन 35kWh बैटरी के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 421 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इस गाड़ी को 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।