टाटा पंच EV की पूरे भारत में शुरू हुई डिलीवरी, जानिए क्या है इसकी खासियत
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने पिछले सप्ताह लॉन्च की गई अपनी पंच EV की आज (22 जनवरी) से पूरे भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है।
टाटा पंच EV को 5 वेरिएंट- स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ में पेश किया गया है। शुरू के 2 वेरिएंट केवल स्टैंडर्ड रेज वर्जन में उपलब्ध हैं, जबकि बाद वाले 3 वेरिएंट स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज दोनों वर्जन में उतारे गए हैं।
साथ ही इसमें 5 ड्यूल-टोन और 4 मोनो-टोन रंगों का विकल्प दिया है।
सुविधाएं
पंच EV में मिलती हैं ये सुविधाएं
फीचर्स की बात करें तो कंपनी की चौथी इलेक्ट्रिक कार पंच EV में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर की सुविधा दी गई है।
इसके साथ ही लेटेस्ट कार एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और ऑटो-डिमिंग IRVM से लैस है।
इसके अलावा, गाड़ी में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रीजन मोड के लिए पैडल शिफ्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टच-आधारित HVAC पैनल जैसी सुविधाएं भी हैं।
कीमत
पंच EV की कीमत: 10.99 लाख रुपये
इलेक्ट्रिक पंच को पावर देने के लिए 2 बैटरी पैक विकल्प- एक 25kWh और दूसरा 35kWh दिए गए हैं। ये दोनों बैटरियां एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 315 किलोमीटर और 421 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
इसमें 90KW और 60KW इलेक्ट्रिक मोटर का विकल्प मिलता है और 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर सहित 2 चार्जिंग विकल्प दिए गए हैं।
इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसका मुकाबला महिंद्रा XUV400 से है।